झारखंड : हजारीबाग में बड़ा खुलासा…विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के खिलाफ एसीबी की जांच, जानें पूरा मामला
Major revelation in Hazaribagh: ACB investigation against Vinay Singh and his wife Snigdha Singh, know the whole matter

हजारीबाग में चल रहे जमीन घोटाले (Hazaribagh Land Scam) मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कारोबारी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह को फिर से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। इससे पहले विनय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के अनुसार विवादित जमीन की जमाबंदी दोनों के नाम पर दर्ज थी।
स्निग्धा सिंह को पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं। ताजा नोटिस में उन्हें जल्द उपस्थित होकर बयान देने को कहा गया है। मामला हजारीबाग के सदर अंचल के बभनवे मौजा, हल्का संख्या 11 का है। जांच में एसीबी ने पाया कि विनय सिंह और उनकी पत्नी ने सरकारी कर्मियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से जमीन की जमाबंदी कराई।
इस घोटाले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें पूर्व उपायुक्त और आईएएस विनय चौबे, कारोबारी विनय सिंह, लैंड ब्रोकर विजय सिंह और तत्कालीन सदर अंचल अधिकारी शैलेश कुमार शामिल हैं।
झारखंड हाईकोर्ट ने विनय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। न्यायालय ने कहा कि एसीबी के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं और मामले की सुनवाई योग्य नहीं है। इसके अलावा, विनय सिंह के रांची, हजारीबाग और गुमला में ऑटोमोबाइल शोरूम खोलने की याचिका भी खारिज की गई।
जांच एजेंसियां अब भूमि खरीद-बिक्री के वित्तीय लेनदेन और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत जैसे अन्य पहलुओं पर भी फोकस कर रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी ने जांच तेज कर दी है और आगामी कार्रवाई की तैयारी में है।