घाटशिला उपचुनाव 2025 : झामुमो के सोमेश सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन के बीच कड़ा मुकाबला… नामांकन के साथ शुरू होगा सियासी घमासान…जानिए दोनों दलों की रणनीति और समीकरण!
Ghatsila by-election 2025: Tough fight between JMM's Somesh Soren and BJP's Babulal Mardi... Political battle will begin with nomination... Know the strategy and equations of both the parties!

रांची। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आज, 17 अक्तूबर, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने-अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
JMM की ओर से सोमेश सोरेन आज नामांकन करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक समीर मोहंती, कुणाल षाडंगी सहित पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद JMM की विशाल सभा दाहेगीड् सर्कस मैदान, घाटशिला में आयोजित होगी, जहां हेमंत सोरेन जनता को संबोधित करेंगे।
इसी दौरान, BJP की ओर से बाबूलाल सोरेन अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल और आजसू प्रमुख सुदेश महतो मौजूद रहेंगे। पार्टी ने अपने संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की तैयारी की है।
उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर 2025 को और मतगणना 14 नवंबर को होगी। JMM ने चुनाव आयोग को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। इस सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन प्रमुख हैं। इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं जैसे स्टीफन मरांडी, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, सबिता महतो, दीपक बिरुआ, सुप्रियो भट्टाचार्य, मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी और बंसत सोरेन को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।