झारखंड : धनबाद में चर्चित कोयला कारोबारी के ठिकानों पर GST विभाग का छापा…पूरा मामला जानिए
Jharkhand: GST department raids premises of a well-known coal trader in Dhanbad... know the full story

धनबाद में चर्चित कोयला कारोबारी कैलाश अग्रवाल के ठिकानों पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा. बोकारो और धनबाद के जीएसटी विभाग की संयुक्ट टीम धनबाद के धैया स्थित जगदंबा आवास पर गुरुवार तड़के पहुंची और दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया.
विभाग ने कारोबारी कैलाश अग्रवाल के बरवाअड्डा और गोविंदपुर में मौजूद हार्डकोक भट्टों पर भी छापा मारा जो अब भी जारी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जीएसटी चोरी की शिकायतों के आधार पर धनबाद और बोकारो जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की. छापेमारी में कई जरूरी दस्तावेज विभाग के हाथ लगे हैं. छापेमारी अब भी जारी है.
गौरतलब है कि बुधवार को भी जीएसटी विभाग ने जमशेदपुर में एक कारोबारी द्वारा 200 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का पता लगाने का दावा किया है.