विकसित भारत 2047: नीति आयोग की अहम बैठक कल, PM मोदी की अध्यक्षता में होगी चर्चा, जानिए पूरी डिटेल
Developed India 2047: Important meeting of NITI Aayog tomorrow, discussion will be chaired by PM Modi, know the full details

नीति आयोग से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर शुक्रवार को योजना सचिव मुकेश कुमार ने महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. इस बैठक में फोर्थ नेशनल कंफ्रेंस ऑफ चीफ सेक्रेट्रीज की बैठक के कृत कार्रवाई प्रतिवेदन, नीति आयोग के शाशी परिषद की 10 वीं बैठक का भी एक्शन टेकन रिपोर्ट और मुख्यमंत्री और सदस्य नीति आयोग के बीच होनेवाली बैठक में प्रस्तुत किए जाने वाले विषयों और मुद्दों पर गंभीर चर्चा होगी.
योजना सचिव ने इस आशय का सभी विभागों को पत्र लिख कर कल पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने का निर्देश जारी किया है. विषय की जानकारी रखनेवाले पदाधिकारी को बैठक में भेजने का सुझाव भी दिया गया है.
यह जानकारी भी साझा की गई है कि नवंबर 2025 में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों का पांचवां राष्ट्रीय सम्मेलन होने वाला है.