मंत्री जी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं मानते हेमंत सरकार का आदेश: वेतन भुगतान का आदेश के बावजूद पूजा के पहले नहीं देते सैलरी

Dhanbad health News: “स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत दौरान का आदेश नहीं मानते”… ये सुनने में अटपटा जरूर लग रहा होगा परंतु ये सौ फीसदी सही है। राज्य सरकार के आदेश को मानना सभी विभाग के अधिकारी और कर्मियों के लिए बाध्यता है। परंतु धनबाद जिले के अधिकारी अपने आप को सरकार के आदेश से ऊपर मानते हैं।
क्या है मामला
पर्व – त्यौहार से पहले राज्य सरकार कर्मियों के हित का ख्याल रखते हुए अग्रिम वेतन भुगतान का आदेश जारी करती है। जैसा कि 14 अक्टूबर को हेमंत सरकार ने दीपावली – छठ के मद्देनजर अक्टूबर माह का वेतन भुगतान का आदेश जारी कर चुकी है। ठीक वैसे ही पिछले माह भी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए पूजा से पहले अग्रिम वेतन भुगतान का आदेश जारी किया था। परंतु स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत MPW कर्मियों का भुगतान नहीं किया गया।
मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग ने MPW कर्मी कार्यरत हैं जिनके वेतनादि का भुगतान जिले के मलेरिया विभाग द्वारा किया जाता है।MPW कर्मियों के निकासी और व्यनन पदाधिकारी जिला मलेरिया पदाधिकारी (DMO) को बनाया गया है। दुर्गा पूजा से पहले कर्मियों का भुगतान नहीं होने से गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।
सूत्रों की मानें तो जिस तरीके से दुर्गा पूजा से पहले सरकार के आदेश के वावजूद वेतन भुगतान नहीं किया गया उसी तरह यदि सरकार के आदेश के अनुरूप इस बार भी वेतन भुगतान नहीं किया गया तो MPW कर्मी इसकी शिकायत विभाग के उच्च पदाधिकारी और जिले के उपायुक्त को करने का मन बना चुके हैं।
पिछले बार भी वेतन भुगतान नहीं होने से इसकी शिकायत जिला मलेरिया पदाधिकारी (DMO) के समक्ष दर्ज करा चुके हैं। फिलहाल सरकार के आदेश के अनुरूप 16 अक्टूबर से वेतन भुगतान का आदेश जारी हो चुका है और इस पर सभी विभाग द्वारा कारवाई जारी है।अब देखना ये है कि पिछली बार से सबक लेते हुए मलेरिया विभाग MPW कर्मी की वेतन भुगतान करती है या नहीं?