झारखंड- हेडमास्टर की छुट्टी, शिक्षिका का ट्रांसफर। छात्रा की मौत मामले में BEO की जांच टीम 24 घंटे में देगी रिपोर्ट, विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में, जानिये क्या है पूरा मामला

Jharkhand – Headmaster dismissed, teacher transferred. The BEO investigation team will submit a report on the student's death within 24 hours. The department is preparing for major action. Find out the full story.

Jharkhand Teacher News : झारखंड में शिक्षिका की पिटाई से छात्रा की मौत मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एक ओर जहां हेडमास्टर को पद से हटा दिया गया है, तो वहीं आरोपी शिक्षिका का ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं इस मामले में विभागीय जांच टीम भी गठित कर दी गयी है। मामला गढ़वा जिले का है, आरोप है कि स्कूली बच्ची जूते के बजाय चप्पल पहनकर स्कूल आयी थी। इसी बात पर बौखलायी शिक्षिका ने छात्रा की पिटाई की कर दी।

 

गढ़वा जिले के बड़गड़ थाना क्षेत्र में एक छात्रा की मौत के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। परिजनों के आरोप के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षिका का तबादला कर दिया है और विभागीय जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।यह मामला परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, बड़गड़ का है, जहां आरोप है कि शिक्षिका सह प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्रौपदी मिंज ने छात्रा दिव्या कुमारी की पिटाई की थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई।

 

परिजनों का क्या है आरोप

परिवार का कहना है कि दिव्या को केवल इसलिए पीटा गया क्योंकि वह जूते की जगह चप्पल पहनकर स्कूल आई थी। परिजनों के मुताबिक, साथियों के सामने हुई पिटाई से छात्रा मानसिक रूप से आहत हो गई और कोमा में चली गई। इलाज के बावजूद वह नहीं बच सकी और मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

 

गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम

छात्रा की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बड़गड़ बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक पर चार घंटे तक सड़क जाम रखा। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की पहल के बाद शाम 5:15 बजे जाम समाप्त हुआ। बताया गया कि सांसद विष्णु दयाल राम के हस्तक्षेप और स्थानीय प्रशासन की सूझबूझ से स्थिति नियंत्रित हुई।

 

शिक्षा विभाग की कार्रवाई

परिवार की मांग को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कैसर राजा ने कार्रवाई करते हुए

• प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्रौपदी मिंज को तत्काल प्रभाव से हटाया,

• शिक्षक अनिल कुमार चौधरी को विद्यालय का नया प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किया,

• और आरोपी शिक्षिका का तबादला रंका परियोजना विद्यालय में कर दिया।

 

साथ ही, डीईओ ने महिला बीईइओ रंभा चौबे के नेतृत्व में चार सदस्यीय विभागीय जांच टीम गठित की है। टीम को निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपे।घटना की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जॉन एफ. कैनेडी ने मेडिकल जांच टीम बनाई। टीम की देखरेख में छात्रा का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles