झारखंड में शर्मनाक कांड: बूढी सास रहती थी बीमार, बहु ने जहर देकर मार डाला, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Jharkhand: Ailing mother-in-law poisoned and killed by her daughter-in-law; villagers arrested her and handed her over to the police.

Gumla News | Jharkhand Crime। झारखंड के गुमला जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। भरनो थाना क्षेत्र के सुपा गांव में एक बहू ने अपनी बीमार सास को जहर पिला दिया, जिससे उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बहू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक भरनो थाना क्षेत्र के सुपा गांव में 87 वर्षीय हना देवी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वृद्धा को उनकी बहू ने कथित तौर पर कीटनाशक (यूरिया) पिला दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, हना देवी पिछले लगभग 10 दिनों से बीमार चल रही थीं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनका बेटा पास के एक जिले में ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है और घर में केवल बहू, सास और दो छोटे बच्चे रहते हैं। बताया जा रहा है कि सास की लगातार बीमारी से परेशान होकर बहू ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम ग्रामीणों ने भरनो थाना को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही आरोपी बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेजा जाएगा।
भरनो थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हना देवी को जबरन कुछ पिलाया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हना देवी का परिवार काफी गरीब है और अक्सर घर में खाने-पीने को लेकर झगड़े होते रहते थे। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि गरीबी और मानसिक तनाव के चलते लोग अब रिश्तों की मर्यादा भी भूल रहे हैं।
वहीं पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगर पूछताछ में बहू का जुर्म साबित होता है, तो उसके खिलाफ हत्या (IPC की धारा 302) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के असली कारणों का पता चल सके।



















