झारखंड : SSC CGL घोटाले का मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे…इनफिनिटी डिजिटल जोन का पर्दाफाश
SSC CGL scam mastermind behind bars...Infinity Digital Zone exposed

धनबाद: एसएससी-सीजीएल परीक्षा में कदाचार मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनफिनिटी डिजिटल जोन (Infinity Digital Zone) के संचालक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्हें इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि परीक्षा में धांधली करने वाले नेटवर्क में परीक्षा केंद्र का मालिक मृत्युंजय स्वयं शामिल था। उसने तकनीकी छेड़छाड़ कर अभ्यर्थियों को बाहर से उत्तर दिलवाने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बिहार के फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं और उन्होंने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मृत्युंजय ने रॉबसन रहमान के साथ मिलकर साजिश रची थी। इस नेटवर्क के तहत कई अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली गई थी। अभ्यर्थियों को पहले से ‘कदाचार ट्रेनिंग’ दी गई थी, जिसमें उन्हें परीक्षा में माउस चलाते रहने का निर्देश था ताकि किसी को शक न हो।
इस तकनीकी गड़बड़ी से मामले का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने अब तक तीन लोगों — मृत्युंजय कुमार, अभिषेक कुमार और रोशन कुमार — को गिरफ्तार किया है। वहीं, सचिन कुमार समेत अन्य आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से SSC CGL परीक्षा में धांधली की योजनाओं पर रोक लगेगी और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाएगी।



















