बड़ी अच्छी खबर: अब ट्रेन की टिकट की तारीख में यात्री खुद कर सकेंगे बदलाव, यात्रा की डेट चेंज होने पर टिकट का कैंसल का झंझट हुआ खत्म, जानिये कब से लागू होगा नियम

Great news: Passengers can now manually change the date of their train tickets, eliminating the hassle of ticket cancellations due to travel date changes. Find out when this rule will come into effect.

Indian Railway Online Booking New Rule : रेलवे की टिकट बुकिंग में एक बड़ा जरूरी बदलाव होने जा रहा है। अब यात्री खुद ही अपनी टिकट की तारीख बदल सकेंगे। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में ये बड़ा बदलाव करने जा रहा है। नये नियम के मुताबिक अब यात्री बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए अपनी यात्रा की तारीख बदल सकेंगे। यह नई सुविधा जनवरी से लागू होगी। हालांकि, कंफर्म टिकट सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।

 

दरअसल भारतीय रेलवे यात्रियों के हित में लगातार नई सुविधाएं लागू कर रहा है। इसी कड़ी में अब रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जनवरी 2026 से यात्री अपने कंफर्म ट्रेन टिकट की यात्रा तिथि को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऑनलाइन बदल सकेंगे। इस फैसले से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनकी यात्रा योजनाएं अचानक बदल जाती हैं।

 

अक्सर ऐसा होता है कि किसी कारणवश यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित या आगे बढ़ानी पड़ती है, ऐसे में पहले उन्हें टिकट रद्द कराकर नई टिकट बुक करनी पड़ती थी। न सिर्फ उन्हें कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता था, बल्कि नई टिकट मिलने में भी काफी मुश्किल होती थी। लेकिन अब रेलवे के नए नियम से यात्री सीधे अपनी टिकट की तारीख बदल सकेंगे।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि नई नीति के तहत कंफर्म टिकट की कोई गारंटी नहीं होगी क्योंकि यह पूरी तरह सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। अगर नई तिथि पर चुनी गई ट्रेन में सीट उपलब्ध होगी, तो यात्री उसी टिकट के साथ यात्रा कर सकेंगे।

हालांकि, अगर नई यात्रा की तिथि या ट्रेन का किराया पहले से ज्यादा होगा, तो यात्रियों को केवल किराए का अंतर चुकाना होगा। इससे यात्रियों को बार-बार टिकट रद्द करने और नई टिकट बुक करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

 

क्या है मौजूदा टिकट कैंसिलेशन पॉलिसी?

फिलहाल रेलवे के नियमों के अनुसार,

• ट्रेन के प्रस्थान से 48 से 12 घंटे पहले तक कंफर्म टिकट कैंसिल करने पर किराए का 25 प्रतिशत काटा जाता है।

• वहीं, ट्रेन के प्रस्थान से 12 से 4 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर यह शुल्क बढ़ जाता है।

• अगर रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल की जाती है, तो यात्रियों को कोई धनराशि वापस नहीं की जाती।

इस वजह से कई यात्रियों को यात्रा योजनाओं में बदलाव के समय काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

 

यात्रियों को होगा सीधा फायदा

रेलवे के इस नए नियम से यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब उन्हें केवल यात्रा की तिथि बदलने के लिए टिकट रद्द नहीं करनी पड़ेगी। इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी। इसके अलावा, यह सुविधा रेलवे की वेबसाइट और IRCTC ऐप के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि यात्री घर बैठे ही यह प्रक्रिया पूरी कर सकें।

Related Articles