करवा चौथ से पहले आज़माएं ये घरेलू फेस पैक, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाए तीन दिनों में

Try this homemade face pack before Karwa Chauth to enhance your facial beauty in three days.

करवा चौथ का त्योहार 10 अक्टूबर को है और महिलाएं इस दिन अपनी सुंदरता और त्वचा के निखार पर विशेष ध्यान देती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा त्योहार के दिन दमकता और स्मूद दिखे, तो ब्यूटी एक्सपर्ट का करवा चौथ फेस पैक आज से ही लगाना शुरू कर दें। यह पैक चेहरे से डेड स्किन को हटाकर त्वचा को साफ और सॉफ्ट बनाता है।


आवश्यक सामग्री

  • 2 चम्मच ऑर्गेनिक कॉफी पाउडर

  • 1 चम्मच बेसन

  • थोड़ा पानी पेस्ट बनाने के लिए

इन सरल सामग्री से तैयार फेस पैक लगाने में सिर्फ 5 मिनट लगेंगे और इसका असर चौथे दिन दिखने लगेगा।


फेस पैक लगाने का तरीका

दोनों चीजों को मिलाकर पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इसे चेहरे पर इनर से आउटर एरिया की ओर अप्लाई करें। 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें। उंगलियों पर थोड़ा पानी लगाकर मसाज करने से डेड स्किन आसानी से हटती है। अंत में सामान्य पानी से चेहरा धो लें।


फायदे

  • कॉफी: त्वचा को चमकदार और ग्लोइंग बनाती है।

  • बेसन: हल्के धब्बों और डेड स्किन को साफ करता है।

Related Articles