JTET का आवेदन ही नहीं भर पा रहे हैं अभ्यर्थी, आवेदन की आखिरी तारीख में कुछ ही घंटे का वक्त शेष, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से….

Candidates are unable to fill the JTET application, only a few hours are left for the last date of application, but due to technical glitches...

Jharkhand TET News। झारखंड के अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर से सुनहरा मौका आया है, क्योंकि करीब 17 साल बाद झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) का आयोजन होने जा रहा है। लेकिन, कई अभ्यर्थी इस मौके पर भुना नहीं पा रहे हैं। इसके पीछे की वजह से तकनीकि खामियां। दरअसल झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 8/2025 के अनुसार, इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तिथि 6 अक्टूबर तय की गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं।

 

17 साल बाद आयोजित हो रही परीक्षा, उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

राज्य गठन के बाद पहली बार JET का आयोजन वर्ष 2008 में हुआ था, लेकिन वह परीक्षा विवादों में घिर गई थी और अब भी CBI जांच के दायरे में है। इसके बाद से यह परीक्षा बार-बार टलती रही, लेकिन इस बार JPSC ने लंबे इंतजार के बाद परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। आयोग के मुताबिक, अब तक 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिससे यह साफ है कि अभ्यर्थियों में इस परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

 

सर्वर डाउन से परेशान छात्र, तारीख बढ़ाने की उठी मांग

हालांकि, आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में अभ्यर्थियों को तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। JPSC वेबसाइट का सर्वर धीमा पड़ जाने से कई छात्रों का फॉर्म अधूरा रह गया है। इस समस्या को लेकर छात्रों ने आयोग से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।

छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने बताया कि हजारों अभ्यर्थी आवेदन करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वेबसाइट बार-बार हैंग हो रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए आयोग को कम से कम एक सप्ताह की मोहलत देनी चाहिए। शुक्ला ने यह भी बताया कि सोमवार को छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल JPSC अधिकारियों से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगा।

 

परीक्षा का स्वरूप और पैमाना

झारखंड पात्रता परीक्षा ओएमआर आधारित (OMR Sheet) होगी और कुल 43 विषयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस परीक्षा में उच्चतम आयु सीमा भी निर्धारित नहीं है, यानी कोई भी पात्र उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकता है।परीक्षा में सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 40%, जबकि SC/ST/BC वर्ग के लिए 35% न्यूनतम अंक क्वालीफाइंग तय किए गए हैं।

 

सिर्फ 6% अभ्यर्थी ही होंगे सफल

आयोग के अनुसार, इस परीक्षा का मूल्यांकन पैमाना काफी सख्त होगा। कुल अभ्यर्थियों में से केवल 6% उम्मीदवारों को ही क्वालीफाई माना जाएगा। यही इस परीक्षा को चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धी बनाता है। फिलहाल, परीक्षा का एकमात्र केंद्र रांची घोषित किया गया है, लेकिन यदि आवेदन संख्या बढ़ती है तो बोकारो और जमशेदपुर में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग परीक्षा की तारीख और टाइम टेबल की घोषणा करेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है।

 

• आवेदन की अंतिम तिथि: 6 अक्टूबर 2025

• अब तक प्राप्त आवेदन: 50,000+

• परीक्षा प्रकार: OMR आधारित

• विषयों की संख्या: 43

• क्वालीफिकेशन दर: 6% अभ्यर्थी ही पास होंगे

• केंद्र: रांची (संभावित रूप से बोकारो व जमशेदपुर)

• मांग: छात्रों ने आवेदन की तारीख बढ़ाने की अपील की है

Related Articles