झारखंड : बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार — पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइक
Bike theft gang busted, three accused arrested – Police recovered stolen bikes

पाकुड़: जिले की पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर हटिया बाजार समेत कई इलाकों से बाइक चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर की गई है।
3 अक्टूबर को हुई थी बाइक चोरी
जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी की गई थी। घटना के बाद थाना में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों की जांच शुरू की।
एसपी ने गठित की विशेष टीम
एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम बनाई गई। टीम ने लगातार कई इलाकों में छापेमारी की और CCTV फुटेज व मोबाइल लोकेशन की मदद से तीन आरोपियों को धर दबोचा।
अन्य सदस्यों की तलाश जारी
एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि एक मालपहाड़ी ओपी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और जल्द ही बाकी चोरी की बाइकों की बरामदगी भी की जाएगी।