रांची रेसॉर्ट शूटींग : जिला परिषद सदस्य के पति समेत 4 गिरफ्तार, फायरिंग का खुलासा और हथियार जब्त

Ranchi Resort Shooting: 4 arrested, including Zila Parishad member's husband; firing incident revealed and weapons seized

रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र के द एवेन्यू रिसॉर्ट में वर्चस्व विवाद के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में रांची पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिला परिषद सदस्य पूनम देवी के पति बजरंग महतो समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरज मेहता, रमेश ठाकुर और कृष्णा महतो भी शामिल हैं। सभी आरोपी नगड़ी थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं।

मामले की जानकारी:
पुलिस के अनुसार, बजरंग महतो  अपने कुछ साथियों के साथ रिसॉर्ट में पार्टी कर रहा था। इसी दौरान उसने तीन अलग-अलग हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की। घटना की सूचना तुरंत रांची एसएसपी राकेश रंजन को दी गई। उनके निर्देश पर नगड़ी थाना प्रभारी और दलादिली ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत रिसॉर्ट पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।

पुलिस कार्रवाई:

  • सीसीटीवी फुटेज की जांच में बजरंग महतो और उनके साथियों को फायरिंग करते हुए देखा गया।

  • फायरिंग में इस्तेमाल दो बंदूकें और एक पिस्टल जब्त की गई।

  • मौके से चार खोखे और 12 बोर कारतूस के प्लास्टिक के टुकड़े बरामद हुए।

  • अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

Related Articles