झारखंड : बेंगलुरु में निर्माण स्थल पर दर्दनाक हादसा…झारखंड के दो मजदूरों की जान गई…एक गंभीर रूप से घायल—जानें कैसे सुरक्षा की चूक बनी मौत की वजह
Tragic accident at Bengaluru construction site... Two workers from Jharkhand lost their lives... One seriously injured—learn how safety lapses led to deaths.

देवघर। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार शाम एक निर्माण स्थल हादसा हुआ, जिसमें झारखंड के दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। माडीवाला थाना क्षेत्र की सिद्धार्थ कॉलोनी में खंभे की नींव डालने के दौरान अचानक मिट्टी का ढेर गिर गया, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई।
मृतकों की पहचान देवघर जिले के रजाउद्दीन अंसारी (33) और लाल मदान (32) के रूप में हुई है। वहीं, शाफुल (28) नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। तीनों मजदूर लगभग तीन महीने पहले रोज़गार की तलाश में कर्नाटक आए थे और एक निजी निर्माण कंपनी में काम कर रहे थे।
झारखंड सरकार के प्रवासी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रभारी शीश लकड़ा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद दी जाएगी। श्रम विभाग मामले की पूरी जांच कर रहा है ताकि प्रभावित परिवारों को मुआवजा और आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।
स्थानीय पुलिस और राहत टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई थी। उचित सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के कारण मजदूरों की जान जोखिम में पड़ी और यह हादसा हुआ।