बड़ी खबर: झारखंड के जिस BSF जवान की हुई थी गिरफ्तारी, थाने में लगा ली उसने फांसी, छेड़खानी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी…

Jharkhand Big News: जिस जवान की गिरफ्तारी हुई थी, कुछ ही घंटों बाद उस जवान ने थाने में खुदकुशी कर ली। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। घटना झारखंड के खूंटी जिले की है, जहां बीएसएफ जवान राहुल मांझी की मौत ने पुलिस को सवालों में खड़ा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मुरहू थाना पुलिस हिरासत में उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान राहुल मांझी ने थाने के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस-प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी मनीष टोप्पो, डीएसपी वरुण रजक समेत वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना से पहले राहुल मांझी को देर रात मेराल इलाके में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था।
सिलीगुड़ी में पोस्टेड था जवान
उस पर आरोप था कि उसने गांव की एक युवती को परेशान किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद वह पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर बैठा।परिजनों ने बताया कि राहुल मांझी बीएसएफ में तैनात था और सिलीगुड़ी में पोस्टेड था। वह 15 नवंबर 2024 को छुट्टी लेकर अपने घर आया था। छुट्टी पूरी होने के बाद भी उसने दोबारा कैंप ज्वाइन नहीं किया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह वापस ड्यूटी पर क्यों नहीं लौटा।
घटना के बाद घर में मातम का माहौल है। जवान की पत्नी और बच्चे बेसुध होकर रो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस हिरासत में लापरवाही बरती गई। मृतक के भाई रामाकांत मांझी ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि पुलिस हिरासत में थाने के बाथरूम में आत्महत्या हुई है।डीएसपी वरुण रजक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि मजिस्ट्रेट जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने यह भी माना कि थाना प्रभारी की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
राहुल मांझी के परिजनों ने मुरहू थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस की दबावपूर्ण कार्यवाही के कारण ही राहुल ने यह कदम उठाया। परिवार ने जवान की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।