एशिया कप का बादशाह बना भारत: फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाकर 9वीं बार खिताब पर कब्ज़ा
14 दिन में तीसरी बार पाकिस्तान पर भारी पड़ी टीम इंडिया, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव की शानदार परफॉर्मेंस से मिली जीत

भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया कप का असली बादशाह वही है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 2025 एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह भारत का एशिया कप में नौवां खिताब है।
खास बात यह रही कि बीते 14 दिनों में भारत ने पाकिस्तान को तीसरी बार मात दी। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, वहीं फाइनल में भी तिलक वर्मा और कुलदीप यादव टीम के हीरो बने।
तिलक वर्मा ने दबाव के बीच बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया, जबकि कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाज़ी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ असहाय नज़र आए।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न सिर्फ खिताब जीता बल्कि एक बार फिर पाकिस्तान पर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। अब फैंस की निगाहें आगामी सीरीज़ और वर्ल्ड कप पर टिक गई हैं, जहां टीम इंडिया से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।