5 महीने तक गुपचुप उड़ाता रहा ‘सफेद खजाना’… दिवाली पर फूट पड़ा राज….चौंकाने वाले खुलासे ने दहला दिया शहर….
छिंदवाड़ा में भरोसेमंद कर्मचारी निकला सबसे बड़ा गद्दार, 19 किलो चांदी गायब कर बहन की शादी का कर्ज चुकाने की रची थी खौफनाक साजिश।

छिंदवाड़ा। बहन की शादी का कर्ज उतारने की मजबूरी ने एक युवक को ‘चांदी का चोर’ बना दिया। पांच महीने तक वह अपने मालिक की आंखों में धूल झोंकता रहा और हर बार आधा किलो चांदी चोरी करके घर में छिपाता रहा। लेकिन दिवाली से पहले उसकी ‘खौफनाक प्लानिंग’ का भंडाफोड़ हो गया और पुलिस ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
ऐसे सामने आया चौंकाने वाला राज
24 सितंबर को चांदी के आभूषण बनाने वाले कारखाने के मालिक संतोष सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। स्टॉक मिलान के दौरान यह राज खुला कि 19 किलो चांदी का रॉ मटेरियल, जिसमें 12 किलो शुद्ध चांदी शामिल थी, रहस्यमयी तरीके से गायब है। जांच शुरू हुई और शक कारखाने के ही कर्मचारी सचिन सोनी (निवासी रघुवंशीपुरा शक्ति चौक) पर जा टिका।
पांच महीने से रच रहा था चोरी की कहानी
पुलिस की सख्त पूछताछ में सचिन ने सब उगल दिया। उसने कबूल किया कि पिछले पांच महीनों से वह आधा-आधा किलो चांदी चोरी करता रहा और घर में छिपाकर रखता रहा। उसका मकसद था — बहन की शादी का कर्ज चुकाना। दिवाली पर वह पूरी चोरी की चांदी बेचने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसके मंसूबे ध्वस्त हो गए।
पुलिस ने कैसे दबोचा
थाना प्रभारी की अगुवाई में बनी विशेष टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की घेराबंदी की। सिवनी, लखनादौन और चौरई समेत कई ठिकानों पर दबिश के बाद आखिरकार 26 सितंबर को सचिन को छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से करीब 15 लाख रुपए की चांदी बरामद कर ली।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। अब जांच इस दिशा में भी जारी है कि क्या चोरी में और कोई शामिल था या फिर यह अकेले की करतूत थी। इस खुलासे के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।