पब से लौट रही थार बनी मौत की सवारी…एक्सप्रेसवे पर 5 की मौत… जज की बेटी भी शामिल….

पब से लौट रही थार बनी मौत की सवारी…एक्सप्रेसवे पर 5 की मौत… जज की बेटी भी शामिल….
गुरुग्राम: एनसीआर में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पांच जिंदगियां लील लीं। गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार थार SUV डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
हादसा कैसे हुआ?
थाना सेक्टर-40 प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि मृतक युवक-युवतियां गुरुग्राम के पब-बार में देर रात पार्टी कर रहे थे। सुबह 4:12 बजे वे पब से निकले और सिर्फ दस मिनट बाद, 4:22 बजे झाड़सा एग्जिट-9 के पास थार डिवाइडर से जा टकराई। स्पीड इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर गाड़ी का संतुलन नहीं संभाल पाया और SUV चकनाचूर हो गई। मलबा करीब 50 मीटर तक बिखर गया।
मृतकों की पहचान
प्रतिष्ठा (25 वर्ष) – लॉ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा की छात्रा
लावण्या (26 वर्ष) – लॉ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा की छात्रा
आदित्य (30 वर्ष) – एडवर्टाइजिंग बिजनेस से जुड़े
गौतम (31 वर्ष) – एडवर्टाइजिंग बिजनेस से जुड़े
सोनी – युवती, मौके पर ही मौत
कपिल शर्मा (27 वर्ष) – गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
जज की बेटी भी हादसे की शिकार
मृतकों में शामिल एक युवती उत्तर प्रदेश के जज की बेटी बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
पुलिस जांच जारी
थार SUV अलीगढ़ में रजिस्टर्ड पाई गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।