सोने-नोटों से भरी तिजोरी में मिला किंग कोबरा… फन उठाकर किया वार…देखकर कांप जाएगी रूह…

सोशल मीडिया। वायरल वीडियो की दुनिया में आपने बहुत कुछ देखा होगा, लेकिन ऐसा नज़ारा शायद ही कभी देखा हो—जहां एक किंग कोबरा सोने-नोटों से भरी तिजोरी में कुंडली मारकर बैठा मिला।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही तिजोरी खोली गई, अंदर 500-500 के नोट और सोने के गहनों के बीच कोबरा अपने फन फैलाकर बैठा था। उसे भगाने की कोशिश की गई तो उसने तुरंत वार भी कर दिया। यह खौफनाक दृश्य देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है।
लोगों के सवाल और अंधविश्वास
वीडियो वायरल होते ही लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर कोबरा तिजोरी के अंदर घुसा कैसे?
कई लोग इसे पुराने किस्सों से जोड़ रहे हैं, जहां कहा जाता था कि सांप खजाने की रखवाली करते हैं। कुछ यूज़र्स ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा—”लगता है तिजोरी की चाबी इसी के पास थी!”
देखें Video:
हमेशा सिर्फ सुना था आज देख भी लिया। 🧐
पुराने लोगों से दादा और दादी से सुनता चला आ रहा हुँ,की पहले जहाँ भी जमीन मे धन गड़ा होता था, उसकी रक्षा सर्प करते थे।
लेकिन ये लोहे की अलमारी, तीजोरी मे कैसे पहुँच गया, यहाँ का पता किसने दिया इसको। pic.twitter.com/UVcnWPcK3x
— Abhishek Agrahari (@abhishek902444) September 25, 2025
3 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है। किसी ने इसे बेहद डरावना बताया तो किसी ने इस पर मीम्स बना दिए।
लेकिन सच चाहे जो भी हो—तिजोरी में बैठा यह जहरीला ‘खजाना रक्षक’ देखकर किसी के भी पसीने छूट जाएंगे।