झारखंड : पलामू में दुर्गा पूजा से पहले महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी…3 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में आएंगे 5 हजार रुपये, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Great news for women in Palamu ahead of Durga Puja! Over 300,000 women will receive ₹5,000 in their accounts. Learn how to avail the benefits.

पलामू जिले की महिलाओं को आज हेमंत सोरेन सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. शुक्रवार दोपहर यानी आज से यहां मंईयां योजना की पात्र लाभुकों के खाते में पैसे भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इसकी पुष्टि सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रभारी सहायक निदेशक नीरज कुमार ने की है.

3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में जाएंगे पैसे

जानकारी के अनुसार, पलामू में इस बार 3,50,993 महिलाओं के बैंक खातों में मंईयां योजना की राशि जानी है. सभी लाभुकों के बैंक खाते में 5 हजार रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे. दरअसल, जुलाई में पलामू की 348291 महिलाओं के खाते में मंईयां योजना की राशि भेजी गई थी. इसके बाद आवंटन नहीं होने के वजह से ही लाभुकों के खातों में राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई थी. हालांकि नवरात्रि के दौरान हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को खुशखबरी दे रही है.

आज दोपहर से लाभुकों के खाते आने लगेगी राशि

बता दें कि शुक्रवार दोपहर से राशि बैंक खाते में जानी शुरू हो जाएगी. शनिवार तक सभी लाभुकों को राशि ट्रांसफर कर देने का लक्ष्य रखा गया है. पलामू में अप्रैल की राशि का भुगतान जून में किया गया था. इसी तरह मई की राशि जून के अंतिम सप्ताह में और जून –जुलाई की किश्त जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी की गई थी. और इस बार अगस्त और सितंबर महीने की किश्त यानी 13 वीं और 14वीं किश्त की राशि आज 3 लाख से अधिक लाभुक महिलाओं के खातों मे 5 हजार रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे.

सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पोर्टल से मंईयां योजना के लाभुकों का डेटा डाउनलोड कर लिया है. पलामू में मंईयां सम्मान योजना के लाभुको काफी समय से इंतजार कर रहे थे.

सिमडेगा में 88 हजार से अधिक महिलाओं को मिला 2500 रु

गौरतलब है कि इससे पहले सिमडेगा जिले में कुल 88 ,606 लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. जिसमें कुल खर्च 22 करोड़ 15 लाख 15 हजार रुपये हुए है. और अब सभी जिलों में एक-एककर राशि भेजने का काम 28 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

बता दें कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माह महिलाओं के खाते में 2500 रु भेजी जाती है. इस योजना का उद्देश्य है कि महिलाएं आर्थिक रूप से सश्क्त हो सकें.

Related Articles