IND vs PAK Final: 41 साल का इंतज़ार खत्म…पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगी दो सबसे बड़ी दुश्मन टीमें…
क्रिकेट इतिहास का वो लम्हा आखिरकार आ ही गया जिसका हर फैन बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। एशिया कप 2025 का फाइनल ऐसा होने जा रहा है, जो आज तक कभी नहीं देखा गया। आखिर किसका होगा दबदबा—भारत का या पाकिस्तान का?

IND vs PAK Final:एशिया कप 2025 के फाइनल में क्रिकेट का सबसे बड़ा महायुद्ध होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। ये सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि क्रिकेट के इतिहास का वो पल है जो आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।
IND vs PAK Final: इतिहास में पहली बार
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी, लेकिन 16 एडिशन तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ें। इस बार 17वें एडिशन में ये अनोखा इतिहास बन रहा है। फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs PAK Final: भारत का अब तक का सफर
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। ग्रुप स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। फिर सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को धूल चटाकर सीधे फाइनल में पहुंच गई। भारत की नज़र अपने 9वें खिताब पर है।
IND vs PAK Final: पाकिस्तान का चैलेंज
पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने यूएई और ओमान को हराकर सुपर-4 में कदम रखा। इसके बाद श्रीलंका और बांग्लादेश को मात देकर पाकिस्तान ने भी फाइनल में जगह पक्की की। पाकिस्तान अब तक सिर्फ 2 बार (2000, 2012) चैंपियन बना है और तीसरी बार ट्रॉफी उठाने के लिए बेकरार है।
IND vs PAK Final: दांव पर शान और साख
इस हाई-वोल्टेज फाइनल का रोमांच चरम पर है। दोनों देशों के फैंस के लिए यह मैच किसी युद्ध से कम नहीं। टीम इंडिया जहां अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं पाकिस्तान बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। अब देखना होगा कि 28 सितंबर को दुबई में इतिहास किसके नाम लिखा जाएगा—भारत का 9वां खिताब या पाकिस्तान की तीसरी जीत?