बड़ा बदलाव: 17 फरवरी से शुरू होंगी CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं…पहली बार 10वीं में दो बार एग्जाम का मौका…जानें क्या है नया नियम और डेटशीट

Major change: CBSE 10th-12th board exams to begin on February 17th. For the first time, Class 10 exams will be held twice. Learn about the new rules and datesheet.

रांची। CBSE Board Exam 2026 की अस्थायी डेटशीट जारी कर दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। खास बात यह है कि 10वीं की परीक्षा पहली बार एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी, जबकि दूसरी परीक्षा 15 मई से 1 जून 2026 के बीच होगी।

कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं के समाप्त होते ही कॉपी जांच का काम तेज गति से किया जाएगा। CBSE ने बताया कि किसी भी विषय की कॉपी जांच परीक्षा के 10 दिन बाद शुरू होगी और 12 दिनों के भीतर पूरी कर दी जाएगी। उदाहरण के लिए, यदि 12वीं की फिजिक्स की परीक्षा 20 फरवरी को होगी, तो इसकी जांच 3 मार्च से 15 मार्च तक की जाएगी।

इस बार की परीक्षाओं में भारत और 26 अन्य देशों के करीब 45 लाख विद्यार्थी 204 विषयों में शामिल होंगे। CBSE का उद्देश्य छात्रों पर परीक्षा का दबाव कम करना और बेहतर प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना है। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को साल में दो बार परीक्षा देने का विकल्प मिलने से उन्हें अंक सुधारने का मौका भी मिलेगा।

बोर्ड की यह नई पहल छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए राहत की खबर है। इससे न केवल छात्रों की तैयारी बेहतर होगी, बल्कि परीक्षा के दबाव को संतुलित करने में भी मदद मिलेगी। CBSE Board Exam 2026 की इस व्यवस्था से शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और छात्र-केंद्रित सुधार दोनों को बल मिलेगा।

Related Articles