झारखंड : JTET Registration 2025 में मिली बड़ी राहत, डिग्री की जगह Provisional Certificate से भी कर सकेंगे आवेदन, जानें क्या है JPSC का नया नियम

JTET Registration 2025 gets major relief, can apply with Provisional Certificate instead of Degree, know what is the new rule of JPSC

रांची। JTET Registration 2025 के लिए JPSC ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। अब आवेदन प्रक्रिया में डिग्री न होने पर भी उम्मीदवार प्रोविजनल सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं। पहले आवेदन फॉर्म में मैट्रिक से लेकर पीजी तक की डिग्री अपलोड करना अनिवार्य था। लेकिन विश्वविद्यालयों से समय पर डिग्री उपलब्ध न होने के कारण कई अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही थी। दशहरा अवकाश (27 सितंबर से 4 अक्टूबर) के कारण यह समस्या और बढ़ने की संभावना थी।

इस मुद्दे को लेकर बुधवार को अबुआ अधिकार मंच के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल JPSC कार्यालय पहुंचा। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मांग रखी कि छात्रों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट से आवेदन करने की अनुमति दी जाए। आयोग ने छात्रों की मांग को स्वीकार किया और कहा कि जिनके पास डिग्री उपलब्ध नहीं है, वे अब प्रोविजनल सर्टिफिकेट से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, JPSC ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर भी सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

इस फैसले से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। जेसीएम के निवर्तमान अध्यक्ष अमन तिवारी ने रांची विश्वविद्यालय प्रशासन पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि अगर प्रशासनिक लापरवाही नहीं सुधरी, तो संगठन तालाबंदी आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Related Articles