झारखंड में दारोगा निकाला दरिंदा, कोर्ट ने दिया दोषी करार, फोटो-वीडियो दिखाकर एक साल तक लगातार किया रेप

Jharkhand police officer found guilty of raping a woman for a year after showing her photos and videos.

रांची। रेप के आरोपी ASI को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। राजधानी में पोक्सो मामले में विशेष न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव की अदालत ने एएसआई नीरज कुमार खोसला को नाबालिग से लगातार एक वर्ष तक दुष्कर्म करने और धमकाने के मामले में दोषी करार दिया है। सजा पर फैसला 25 सितंबर को सुनाया जाएगा।

 

पोक्सो (POCSO) अधिनियम के विशेष न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव की अदालत ने मंगलवार को एक बेहद संवेदनशील मामले में बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने पड़ोस की 13 वर्षीय नाबालिग से एक वर्ष तक दुष्कर्म करने के आरोपी सहायक उप निरीक्षक (ASI) नीरज कुमार खोसला को दोषी करार दिया है। अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 25 सितंबर 2025 की तिथि तय की है।

 

कैसे हुआ खुलासा

अदालत में पेश सबूतों और गवाहियों के अनुसार, यह घटना 15 अगस्त 2022 से शुरू हुई थी। उस रात पीड़िता घर में अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाले एएसआई नीरज खोसला ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया। जब नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके माता-पिता की हत्या कर देगा।

 

धमकी और शोषण का सिलसिला

आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग की फोटो और वीडियो भी बना लिए थे और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार एक वर्ष तक उसका यौन शोषण करता रहा। बच्ची डर के कारण किसी को कुछ नहीं बता सकी।

 

पेट दर्द से खुला राज, दर्ज हुई प्राथमिकी

अगस्त 2023 में पीड़िता को लगातार पेट दर्द की शिकायत रहने लगी। जब परिजनों ने कारण पूछा तो उसने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने महिला थाना में 14 नवंबर 2023 को लिखित शिकायत दर्ज कराई।

 

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 17 नवंबर 2023 को आरोपी नीरज कुमार खोसला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी तब से न्यायिक हिरासत में है। इस दौरान आरोपी ने झारखंड हाईकोर्ट से जमानत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया।अदालत में पेश मेडिकल रिपोर्ट, गवाहों के बयान और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया गया।

Related Articles