खंभे पर लाल रंग से लिखा संदेश: पूजा तुम कहां हो… 17 साल की तलाश का सच सामने!

मेरठ: नोट पर लिखा ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक और संदेश छा गया है। बिजनौर के अरुण कुमार द्वारा नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर के पिलर नंबर 10471आर पर लिखा गया यह संदेश—“पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं”—लोगों की आँखें खोल रहा है।

बताया जा रहा है कि अरुण ने अपनी प्रेमिका पूजा को ढूंढते हुए बिजनौर से मेरठ तक का सफर तय किया और अपने दर्द को खंभे पर लाल रंग से लिखकर छोड़ गया।

यह संदेश वायरल होने के बाद एनसीआरटीसी और परतापुर पुलिस के लिए यह मामले की जांच का विषय बन गया। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत खंभे पर लिखे संदेश को पुताई कराकर मिटा दिया। इंस्पेक्टर सतवीर अत्री ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि संदेश किसने लिखा था।

विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि लिखने वाले की शैली देखकर लगता है कि वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन उसकी कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया है।

यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि कैसे सामान्य ट्रेन कॉरिडोर के खंभे भी कभी-कभी बेहद निजी और दिल दहला देने वाली कहानियों का साक्षी बन जाते हैं।

Related Articles