दारोगा की बंपर भर्ती: 1800 पदों पर होगी नियुक्तियां, 26 सितंबर से ऑनलाइन भरे जायेंगे आवेदन, जानिये आयु सीमा, सिलेबस और जरूरी डिटेल

Bumper recruitment of sub-inspectors: 1800 posts will be filled, applications will be filled online from September 26, know the age limit, syllabus and important details.

Bihar Daroga Bharti : पुलिस विभाग में भर्ती होने का सपना संजोये युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 1799 पदों पर दारोगा की भर्ती होने वाली है। इसे लेकर विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 26 सितंबर से आनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। बीपीएसएससी ने बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक (SI) के 1799 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है।

 

26 सितंबर से 26 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को स्नातक होना अनिवार्य है और चयन तीन चरणों में होगा। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने मंगलवार को बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक (दारोगा) के 1799 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

 

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 26 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

 

शैक्षिक योग्यता और पात्रता

आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। एक अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन कर सकता है। इस भर्ती में सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

 

उम्र सीमा

अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

• न्यूनतम आयु: 20 वर्ष

• अधिकतम आयु: सामान्य वर्ग के पुरुष – 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और सभी श्रेणी की महिलाएं – 40 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 42 वर्ष।

आयु प्रमाण के लिए मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाणपत्र को मान्य माना जाएगा।

 

शारीरिक मापदंड

जो उम्मीदवार शारीरिक मापदंड पूरा नहीं करेंगे, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

• सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवार: 165 सेमी ऊंचाई

• अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवार: 160 सेमी ऊंचाई

• महिला उम्मीदवारों के लिए: 160 सेमी ऊंचाई और न्यूनतम 48 किलो वजन

• उम्मीदवारों की छाती का माप भी निर्धारित मानकों के अनुसार लिया जाएगा।

थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों के समान होंगे।

 

चयन प्रक्रिया

चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में लिखित प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। मुख्य परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेधा सूची मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

 

हाल ही में जारी किए गए परिणाम

बीपीएसएससी ने मंगलवार को अन्य विभागों में आयोजित भर्ती परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित किया।

• अवर निरीक्षक मद्य निषेध (मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग) – 28 पद, परीक्षा तिथि 31 अगस्त

• वन क्षेत्र पदाधिकारी (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग) – 24 पद, परीक्षा तिथि 24 अगस्त

• प्रवर्तन अवर निरीक्षक (परिवहन विभाग) – 33 पद, परीक्षा तिथि 7 सितंबर

आयोग की वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles