झारखंड का मोस्ट वांटेड नक्सली नगीना उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, 25 से अधिक नक्सली घटनाओं में था शामिल, सर पर था लाखों का ईनाम
Jharkhand's most wanted Naxalite, Nagina, was arrested in Uttar Pradesh. He was involved in more than 25 Naxalite incidents and carried a bounty of lakhs on his head.

पलामू । झारखंड का टॉप नक्सली गिरफ्तार हो गया है। यूपी पुलिस ने लाखों रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसे झारखंड पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता कही जा रही है। उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने झारखंड के नक्सली नगीना को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
नगीना झारखंड के पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में लंबे समय से सक्रिय था और कई नक्सली घटनाओं में उसकी सीधी संलिप्तता रही है। झारखंड पुलिस ने उस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। दरअसल 14 सितम्बर को पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के सिलदिली इलाके में सुरक्षा बलों और टीएसपीसी (तृतीय प्रस्तुति समिति) के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
इस भीषण मुठभेड़ में एक अन्य इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया था, जबकि नगीना मौके से भागने में सफल रहा। उसी मुठभेड़ के बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थीं।नगीना टीएसपीसी संगठन में जोनल कमांडर के पद पर था और संगठन के सुप्रीमो शशिकांत गंझू का करीबी माना जाता है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नगीना हमेशा एके-47 से लैस रहता था और इलाके में सक्रिय रहकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश करता था।
3 सितम्बर को मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे। इस हमले का मास्टरमाइंड भी नगीना ही था।नगीना पर झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप हैं।
वह सिलदिली मुठभेड़ के बाद उत्तर प्रदेश भाग गया था, जहां एटीएस लंबे समय से उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी। आखिरकार उसे लखनऊ के पास से दबोच लिया गया।छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि नगीना पर अब तक 25 से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।
इनमें सुरक्षाबलों पर हमले, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना, कोयला ठेकेदारों से रंगदारी वसूली और ग्रामीणों को डराने-धमकाने जैसी घटनाएं शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के लिए बड़ी कामयाबी बताया है।
झारखंड पुलिस अब नगीना से पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से आने वाले समय में टीएसपीसी संगठन की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा।