रांची में ED की बड़ी कार्रवाई : कई ठिकानों पर छापेमारी जारी, क्या है पूरा मामला और किन लोगों के घर पर दबिश? जानिए ताजा अपडेट्स

ED conducts major raids in Ranchi: Raids continue at several locations. What is the full story and whose homes were raided? Learn the latest updates.

राजधानी रांची में एक बार फिर ईडी की टीम ने दबिश दी है. मंगलवार सुबह से ईडी की टीम अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है . बताया जा रहा है कि ये छापेमारी जमीन से जुड़े मामलों में की जा रही है. कांके रिसॉर्ट, र्अशोक नगर, डोरंडा स्थित शुक्ला कॉलोनी और रातू रोड इलाके सहित कई जगहों पर रेड जारी है.

इस मामले में की जा रही छापेमारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की कार्रवाई कांके प्रखंड के चामा मौजा की विवादित जमीन से जुड़ी है. यह जमीन सीएनटी एक्ट के तहत आदिवासी प्रकृति की बताई जाती है, जिसे कथित रूप से फर्जी दस्तावेज बनाकर जनरल कर खरीद-बिक्री की गई. जुलाई 2024 में भी ईडी ने इस जमीन का सत्यापन किया था और अंचल कार्यालय तथा कांके रिसॉर्ट पहुंचकर दस्तावेज जांचे थे.

उस समय आम लोगों से भी बयान लिए गए थे. इस बहुचर्चित जमीन घोटाले में जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह और कांके रिसॉर्ट के मालिक बीके सिंह सहित कई आरोपित नामजद हैं. जांच एजेंसी का मानना है कि अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री कर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इसे वैध बनाने की कोशिश की गई.

Related Articles