पति बोला – बच्चों को मैं पाल लूंगा… और पत्नी की शादी बॉयफ्रेंड से करा दी…पूरा गांव बना गवाह…

संतकबीरनगर का हैरान कर देने वाला मामला, 9 साल की शादी टूटी, 2 मासूम बच्चों से मां ने तोड़ा नाता, पति ने मंदिर में कराई पत्नी की दूसरी शादी…

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज को हिलाकर रख दिया है। यहां एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई और पूरे गांव को इस अजीबोगरीब रिश्ते का गवाह बना दिया।

धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव निवासी बबलू पुत्र कल्लू की शादी साल 2017 में गोरखपुर की रहने वाली राधिका से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हुए – सात साल का आर्यन और दो साल की बेटी शिवानी। शादीशुदा ज़िंदगी ठीक चल रही थी, लेकिन जब बबलू रोज़गार के सिलसिले में घर से दूर रहने लगा तो राधिका की नज़दीकियां गांव के ही एक युवक से बढ़ गईं।

धीरे-धीरे यह रिश्ता पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। जब बबलू को इस सच का पता चला तो उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन राधिका ने साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।

बबलू ने गांव वालों के सामने हैरान कर देने वाला फैसला सुनाया –
“तुम्हें अगर प्रेमी चाहिए तो ठीक है… लेकिन बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा।”

इसके बाद उसने अदालत से नोटरी कराई और गांव के मंदिर में पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। जयमाल के समय खुद पति भी मौजूद रहा और पूरा गांव इस शादी का साक्षी बना।

अब बबलू अपने दोनों बच्चों को लेकर नई ज़िंदगी शुरू कर चुका है, जबकि राधिका अपने प्रेमी संग घर बसा चुकी है।

 इस घटना ने समाज में एक चौंकाने वाला संदेश छोड़ा है। जहां अक्सर ऐसे मामलों में हत्या और खून-खराबे की खबरें आती हैं, वहीं यहां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के हवाले करके इंसानियत और सहिष्णुता की मिसाल पेश की।

लेकिन सवाल अब भी वही है –
क्या मासूम बच्चों से मां का रिश्ता इतनी आसानी से टूट सकता है?

Related Articles