महिला सिपाही का हत्या कर कांस्टेबल पति घूमता रहा कार से, ड्यूटी भी करने पहुंचा, फिर 170 किलोमीटर दूर ले जाकर…
After killing a female constable, the constable's husband roamed around in his car, even went to report for duty, then drove her 170 kilometers away...

Lady Constable Murder Mystery: महिला कांस्टेबल शुभमित्रा साहू का शव मिला है। 6 सितंबर से रहस्यमयी तरीके से लापता कांस्टेबल का शव 170 किलोमीटर दूर एक जंगह मिला है। पुलिस ने इस घटना का बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा कियाहै। पुलिस का दावा है कि महिला कांस्टेबल की हत्या मृतका के पति और पुलिसकर्मी दीपक कुमार राउत ने अंजाम दिया था।
पूरा मामला ओड़िशा के भुवनेश्वर का है। ओडिशा पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय शुभमित्रा की हत्या उसके ही पति दीपक कुमार राउत ने की थी। दीपक भी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्त सिंह ने बताया कि शुभमित्रा की हत्या करने के बाद दीपक ने शव को अपनी कार की डिक्की में छिपा दिया।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि दीपक एक दिन तक सामान्य रूप से शव के साथ कार में घूमता रहा। वह ड्यूटी पर थाने भी गया और किसी को भनक तक नहीं लगने दी।पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के अगले दिन दीपक ने कार से शव को 170 किलोमीटर दूर क्योंझर जिले के घाटगांव इलाके में ले जाकर एक सुनसान जंगल में दफना दिया। इसके बाद वह ऐसे व्यवहार करता रहा मानो उसे पत्नी की गुमशुदगी से गहरा दुख हुआ हो।
दीपक ने परिवार और पुलिस के साथ मिलकर शुभमित्रा की तलाश का नाटक किया। यहां तक कि उसने मंदिर में विशेष पूजा और हवन का आयोजन भी करवाया ताकि ऐसा लगे कि वह पत्नी की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहा है।
खोरधा जिले के पिचुकुली निवासी शुभमित्रा 6 सितंबर को अपनी ड्यूटी पर गई थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह शाम 7 बजे घर के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। अगले दिन, 7 सितंबर को उसके परिवार ने कैपिटल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की तो दीपक के बयान में विरोधाभास मिला। आखिरकार कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को जंगल में दफनाए गए शव तक ले गया।
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे वैवाहिक विवाद की आशंका है, हालांकि सटीक कारण का खुलासा अभी नहीं किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और घटना के पीछे की परिस्थितियों को समझने का प्रयास कर रही है।इस घटना ने पुलिस विभाग और समाज में सनसनी मचा दी है।


















