सब इंस्पेक्टर सहित 3 सस्पेंड : स्क्रैप चोरी मामले में हुआ बड़ा एक्शन… असिस्टेंट कमांडेंट की जांच रिपोर्ट के आधार पर हुआ एक्शन

धनबाद। स्क्रैप घोटाले में बड़ा एक्शन हुआ है। सब इंस्पेक्टर सहित तीन अधिकारी-कर्मचारी को विभाग ने सस्पेंड कर दिय है। गोमो विद्युत लोको शेड में हुए स्क्रैप घोटाले में तीन अधिकारी-कर्मचारी को दोषी पाया गया है। अब तीनों पर अब विभागीय गाज गिरी है। रेलवे ने गोमो के RPF सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर-स्टोर लखन लाल और स्क्रैप इंचार्ज रवींद्र रजक को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है।
इस कार्रवाई के बाद धनबाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया है। दरअसल लंबे समय से गोदामों में पड़े स्क्रैप बेचकर करोड़ों रूपये की अफरा तफरी की गयी है। रेल कर्मचारी भी इसे लेकर लाखों रूपये अपनी जेब में भरे हैं। इसी कड़ी में 20 अक्टूबर को गोमो के विद्युत लोको शेड से दो ट्रकों में भरकर भेजे गए स्क्रैप में गड़बड़ी पकड़ी गई। रात में चुपके से दो ट्रकों में भर कर शेड से ट्रकों को बाहर भेज दिया गया।
रेलवे की सीआइबी को खबर मिलते ही दोनों ट्रकों को तोपचांची-राजगंज हाईवे पर पीछा कर पकड़ा गया। जब्त ट्रक वापस गोमो लाया गया जहां स्क्रैप का वजन कराने पर निर्धारित वजन से 13 टन से अधिक मिला। इस मामले को लेकर जांच शुरू की गयी। असिस्टेंट कमांडेंट धनबाद ने मामले की जांच में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर और रेल कर्मचारियों को दोषी पाते हुए एफआईआर दर्ज करायी।