बड़ी खबर – देश में चुनाव की प्रक्रिया बदली, चुनाव आयोग ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, जानिये क्या-क्या होने जा रहा अब बदलाव
Big news: Election process changes in the country, Election Commission issues new notification, find out what changes are going to happen now.

Election Rule Change : चुनाव आयोग ने चुनाव नियमों में कई बड़े बदलाव किये हैं। ईवीएम से लेकर उम्मीदवारों की तस्वीर तक में ये बदलाव दिखेगा। इलेक्शन कमीशन ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि चुनाव ने आयोग ने इस बदलाव की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से की है। बदले नियम के मुताबिक अब EVM बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो छपेगी, जिससे मतदाताओं को पहचान में आसानी होगी।
हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी मतदान की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उससे पहले आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव करते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस बार बिहार से एक नया प्रयोग शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की तस्वीरें अब रंगीन होंगी। इससे पहले तक बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की फोटो ब्लैक एंड व्हाइट में छपती थी।
इस बदलाव से मतदाताओं को सही उम्मीदवार की पहचान करने में आसानी होगी। वहीं, नई गाइडलाइन के अनुसार, बैलेट पेपर पर उम्मीदवार की रंगीन तस्वीर तीन-चौथाई हिस्से को घेरेगी। इसके अलावा उम्मीदवार का क्रमांक भी पहले से ज्यादा प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। यह कदम चुनाव को और पारदर्शी और मतदाता के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।
बिहार से शुरू होगी पहल, बाद में पूरे देश में लागू
चुनाव आयोग ने बताया कि यह प्रयोग सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में किया जाएगा। यदि यह सफल रहता है, तो इसे आगे देशभर में लागू करने की योजना है। आयोग का मानना है कि इस तरह के सुधार लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में मदद करेंगे और मतदान प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, सुरक्षित और पारदर्शी बनाएंगे।
मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता पर जोर
आयोग ने स्पष्ट किया कि इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को सही उम्मीदवार की पहचान में आसानी प्रदान करना और किसी भी तरह की गड़बड़ी या भ्रम की स्थिति को रोकना है। ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में कई बार मतदाता उम्मीदवार का नाम पढ़ने में कठिनाई महसूस करते हैं, ऐसे में रंगीन फोटो उनके लिए पहचान को और सरल बना देगी।
जानिये EVM बैलेट का नया स्वरूप
नई गाइडलाइन के बाद EVM बैलेट पेपर पहले की तुलना में ज्यादा स्पष्ट और आकर्षक दिखाई देगा। उम्मीदवार का नाम, क्रमांक और पार्टी का चुनाव चिन्ह के साथ अब रंगीन फोटो भी होगी। इससे मतदाता को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को पहचानने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
क्या है EVM और कब हुई शुरुआत?
EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एक ऐसी मशीन है, जिसमें मतदाता एक बटन दबाकर अपना वोट डालता है। यह वोट सीधे मशीन में रिकॉर्ड हो जाता है। भारत में साल 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार सभी सीटों पर EVM का पूर्ण उपयोग किया गया था। तब से लेकर अब तक इस मशीन ने चुनाव प्रक्रिया को काफी हद तक पारदर्शी और तेज बनाया है।









