इनकाउंटर ब्रेकिंग: दिशा पटानी के घर फारिंग करने वाले दोनों शूटर इनकाउंटर में ढेर, STF ने दोनों बदमाशों को मार गिराया, 12 सितंबर को …

Encounter Breaking: Both shooters who fired at Disha Patani's house killed in encounter, STF kills both criminals, on September 12...

Encounter News। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर को पुलिस ने मार गिराया है। दोनों बदमाश बुधवार शाम पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली सीआई यूनिट की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में घेराबंदी कर दोनों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक मारे गए बदमाशों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई।

 

पुलिस के मुताबिक दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था और ये रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के कुख्यात गैंग से जुड़े हुए थे। दोनों बदमाश पेशेवर शूटर थे और पिछले कई दिनों से पुलिस की रडार पर थे। STF ने इनकी लोकेशन ट्रेस कर ट्रॉनिका सिटी में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और वे मौके पर गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल, कारतूस और एक सफेद अपाचे बाइक बरामद की गई है। माना जा रहा है कि यही बाइक बरेली फायरिंग के दौरान इस्तेमाल की गई थी। STF ने बताया कि दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे, जिसमें अरुण सफेद शर्ट और रविंद्र नीली टी-शर्ट पहने नजर आ रहा था।

 

12 सितंबर को दिशा पाटनी के घर हुई थी फायरिंग

आपको बता दें कि 12 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग हुई थी। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर दो राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए। उस समय घर में दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी, पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी और मां पद्मा पाटनी मौजूद थे। गोली चलने की आवाज से पूरा परिवार दहशत में आ गया। दिशा उस समय मुंबई में थीं।

घटना की सूचना जगदीश पाटनी ने तुरंत पुलिस को दी। मौके से दो खाली कारतूस बरामद हुए। इस फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। सोशल मीडिया पोस्ट में इस गैंग ने चेतावनी दी थी कि संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज पर टिप्पणी करने की वजह से फायरिंग की गई। उन्होंने इसे सिर्फ “ट्रेलर” बताते हुए अगली बार किसी को न छोड़ने की धमकी भी दी थी।

 

पुलिस की कार्रवाई और एडीजी का बयान

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बदमाशों की पहचान होने के बाद ही पुलिस टीम ने कार्रवाई की। मुठभेड़ में दोनों घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस पूरे गैंग के नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

close