झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति जल्द, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार उठा रही कदम…
26 thousand teachers will be appointed soon in Jharkhand, Chief Minister Hemant Soren said, the government is taking steps to improve the education system...

रांची। झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा जिले के नव-चयनित सहायक शिक्षकों और गणित एवं विज्ञान विषय के स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान ये ऐलान किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा जिला के इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के 170 और गणित एवं विज्ञान विषय के 131 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कुल मिलाकर 301 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
हेमंत सोरेन ने नव-नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधारों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राज्य के विकास की नींव है और इस दिशा में सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य आने वाली पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि राज्य में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है और 26 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पहले ही प्रारंभ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का महत्व आज पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों और माता-पिता में से कई ऐसे रहे जिन्होंने औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की, फिर भी अपने जीवन के अनुभवों से समाज को दिशा दी। लेकिन आज के समय में ज्ञान और तकनीक के इस युग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आवश्यक हो गई है।
उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को केवल पुस्तक ज्ञान ही न दें बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों, व्यावहारिक ज्ञान और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी पाठ पढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने, स्कूलों के ढांचे को आधुनिक बनाने और विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।