‘ नंगी पार्टी ‘ पर मचा बवाल: न्यूड पार्टी में शराब और अश्लीलता और भी बहुत कुछ… जानिए कितनी थी एंट्री फीस और क्या क्या…

Nude Party News: देश भर में ‘ न्यूड पार्टी ‘ इन दिनो सुर्खियों में है। जैसा कि पार्टी के नाम से पर चलता है कि इस पार्टी में नंगापन जमकर होगा, पोस्टर वायरल होते ही बवाल मच गया है।जहां खुले आम नग्नता और शराब परोसने की चर्चाएं थीं। जिस तरह से शहर भर में पोस्टर लगे थे उसमें साफ अंदाजा था कि अश्लीलता और फूहड़पन की जमकर पेशकश की जाएगी। इसे लेकर युवा वर्ग में सबसे ज्यादा रोमांच था।
क्या है मामला
मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का हैं जहां ‘स्ट्रेंजर हाउस पार्टी’ यानी कि ‘Nudeपार्टी’ पार्टी होने वाली थी. जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. लेकिन पार्टी से पहले ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला आयोग ने लिया संज्ञान
महिला आयोग ने इसे लेकर रिपोर्ट मांगी है। यह विवाद तब खड़ा हुआ था, जब सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी को लेकर पोस्टर्स वायरल हुए थे। यह पार्टी 21 सितंबर को होनी थी। गिरफ्तार लोगों से गहन पूछताछ हो रही है। कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार पर सवाल भी खड़े किए थे। वहीं, जांच आगे बढ़ने पर अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।
शराब खुद लेकर आने की थी अनुमति
राजधानी रायपुर में ‘स्ट्रेंजर हाउस पार्टी’ यानी कि ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. यह पार्टी अपरिचित क्लब द्वारा 21 सितंबर को भाठागांव स्थित एसएस फार्म हाउस में आयोजित की जाने वाली थी. जिसमें युवाओं को अपनी शराब खुद लाने तक की अनुमति दी गई थी. हालांकि, आयोजन से पहले ही बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

एंट्री फीस 40000
पार्टी में एंट्री फीस 40000 रुपए रखी गई थी। पोस्टर्स के अनुसार यह पार्टी शाम को चार बजे से शुरू होकर देर रात तक चलने वाली थी। इसमें रात भर रुकने की सुविधा भी थी। पोस्ट वायरल होने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया था। साथ ही कई लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था।
महिला आयोग ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने इस पर खुद ही संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने रायपुर एसपी से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही एसपी और साइबर सेल प्रमुख को आयोजकों, प्रायोजकों और ऑनलाइन पोस्टर्स फैलाने वालों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मामले में हर दिन रिपोर्ट देने को कहा है।
इनलोगों को हिरासत में लिया गया
वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी पूछताछ के लिए हाइपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्रा, एस एस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र शामिल हैं। इन सभी पर एक अज्ञात आयोजन समूह से जुड़े होने की आशंका है। सभी की भूमिकाओं की जांच की जा रही
न्यूड पार्टी मामले पर कांग्रेस ने साधा निशाना
न्यूड पार्टी मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस चीफ दीपक बैज ने BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिना सरकार की शह के इस तरह की आपत्तिजनक घटनाएं संभव ही नहीं. यह पूरा मामला बीजेपी सरकार की “नग्न सोच” को उजागर करता है. बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के संरक्षण में ही ऐसे लोग बेलगाम हो रहे हैं.









