दुर्गा पूजा से पहले पुलिस कर्मियों को हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा…फिर भी खुश नहीं,कहा 13 हजार नहीं…

Jharkhand police News: दुर्गा पूजा से पहले हेमंत सरकार ने राज्य भर के पुलिस कर्मियों की बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय से सोशल मीडिया ‘ X’ पर इसकी जानकारी दी।
सेवा विस्तार की मिली स्वीकृति
राज्य भर में अनुबंध के आधार पर सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जिसे हर वर्ष अनुबंध अवधि की सेवा विस्तार कैबिनेट से मिलती है तभी सहायक पुलिस कर्मी अपने नौकरी पर कार्यरत रह पाते है और उन्हें वेतनादि का भुगतान सुनिश्चित हो पता है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक पुलिस कर्मियों की 1 वर्ष के लिए अनुबंध विस्तार दिए जाने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद गृह, कारा एवं प्रबंधन विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्ताव के लिए भेजेगी।
सेवा विस्तार के वावजूद खुश नहीं है पुलिसकर्मी
हेमंत सरकार द्वारा सेवा विस्तार मिलने के वावजूद सहायक पुलिस कर्मी खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया में पोस्ट केबाद तरह तरह के कमेंट दिए जा रहे है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पोस्ट पर धन्यवाद दिया हो परंतु सहायक पुलिसकर्मियों की मांग नियमितीकरण है। वर्तमान समय में उन्हें 13000 रुपए मानदेय दिए जा रहे है उनका कहना है कि 24*7 कार्य करने के बाद इस मानदेय में उनका घर नहीं चलता। समान काम समान वेतन भी लागू करने की मांग की जा रही है।
मानदेय के नाम पर युवाओं के शोषण की भी बात कही जा रही है। चुनावी मुद्दा भले नियमितीकरण बनता रहा है परंतु इसे अमलीजामा पहनाने की दिशा में ठोस कारवाई होती कहीं दिखती नहीं है। यही वजह है की 1 वर्ष की सेवा विस्तार के वावजूद सहायक पुलिस कर्मी नाखुश नजर आ रहे है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया धन्यवाद
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है। मालूम हो कि अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर लंबे समय से सहायक पुलिसकर्मी आंदोलनरत है।पिछले वर्ष भी नियमितीकरण और सेवा विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन किया था।प्रशासन द्वारा इनके आंदोलन को दबाने की भी भरपूर कोशिश की गई थी।