50 रोटियां खाने के बाद भी नहीं मिटती भूख…महिला की रहस्यमयी बीमारी..इलाज में लगे लाखों..अब सरकार से गुहार…
मध्य प्रदेश की मंजू को दिनभर चाहिए 50–60 रोटियां, डॉक्टरों का दावा – यह शारीरिक नहीं मानसिक बीमारी, परिवार आर्थिक तंगी से परेशान

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक महिला को इतनी भूख लगती है कि वह एक दिन में 50 से ज्यादा रोटियां खा जाती है। हैरानी की बात यह है कि इतना खाने के बावजूद उन्हें तृप्ति का अहसास नहीं होता और न ही शरीर में ऊर्जा महसूस होती है।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम मंजू है और पिछले कई सालों से वह इस अनोखी बीमारी से जूझ रही हैं। परिवार का कहना है कि अगर मंजू बार-बार खाना न खाएं तो उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस होती है। जहां एक सामान्य व्यक्ति 3-4 रोटियों से ही संतुष्ट हो जाता है, वहीं मंजू एक बार में ही 10–12 रोटियां खा लेती हैं।
भूख नहीं, बीमारी असली वजह
हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कोई सामान्य शारीरिक बीमारी नहीं है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा विकार है। इसे साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर या कई मामलों में बिंज ईटिंग डिसऑर्डर (Binge Eating Disorder) कहा जाता है। इस स्थिति में मरीज को लगातार खाने की इच्छा होती है, चाहे शरीर को असल में जरूरत हो या न हो।
इलाज में लाखों खर्च
बीमारी के चलते मंजू के परिवार ने पिछले तीन सालों में 5 से 7 लाख रुपये तक खर्च कर दिए हैं। डॉक्टरों ने उन्हें फल और हेल्दी फूड खाने की सलाह दी है, लेकिन सही कारण अब तक पता नहीं चल सका।
सरकार से मदद की मांग
आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार का कहना है कि अब इलाज कराना संभव नहीं रह गया है। उन्होंने सरकार से मदद की अपील की है ताकि मंजू का आगे का इलाज कराया जा सके।
यह मामला न सिर्फ एक दुर्लभ और रहस्यमयी बीमारी की ओर इशारा करता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर गंभीर ध्यान देने की जरूरत भी दर्शाता है।









