झारखंड: पुलिस को देख नदी में कूद गये तीन नशेबाज, दो तैरकर निकल गये बाहर, तीसरे की डूबकर चली गयी जान
Jharkhand: Three drug addicts jumped into the river after seeing the police, two swam out, the third died by drowning

Jharkhand News : झारखंड के साहिबगंज जिले में एक बड़ी घटना हो गयी। मुक्तेश्वर घाट पर गांजा पी रहे तीन युवक पुलिस के आने की खबर सुनकर गंगा नदी में कूद गए। इस दौरान दो युवक तो तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन 19 वर्षीय राहुल तूरी गहरे पानी में समा गया। बुधवार को उसका शव बरामद हुआ।
जानकारी के मुताबिक शाम में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पंचगढ़ तूरी टोला निवासी राहुल तूरी, अपने दोस्तों के साथ मुक्तेश्वर घाट पहुंचा। वहां सभी युवक गांजा पी रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि पुलिस घाट की ओर आ रही है। यह सुनकर तीनों युवकों ने घबराकर गंगा में छलांग लगा दी।
दो युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन राहुल डूब गया। स्वजन पूरी रात उसकी तलाश में जुटे रहे, मगर कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की सुबह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता और गंगा नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोपहर करीब 12 बजे राहुल का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉ. तबरेज आलम ने जांच पूरी की और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
राहुल का जीवन और परिवार का दर्द
राहुल तूरी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और ई-रिक्शा भाड़े पर लेकर चलाता था। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मेहनत करता था, लेकिन नशे की आदत ने उसकी जान ले ली।
राहुल के मामा मिथुन तूरी ने बताया कि वह शाम को दोस्तों के साथ नशा करने घाट गया था। रात में परिवार को खबर मिली कि वह गंगा में डूब गया है। परिजन जब तक पहुंचे, तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था।
पुलिस जांच और पूछताछ
घटना के बाद पुलिस ने राहुल के दोस्त करण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना कैसे घटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
नशे का बढ़ता जाल
साहिबगंज शहर में नशे की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। शाम ढलते ही मुक्तेश्वर घाट, नमामि गंगे घाट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गंगा विहार पार्क, रसूलपुर दहला पोखर और विभिन्न मोहल्लों में युवाओं का जमावड़ा लग जाता है। यहां खुलेआम गांजा, शराब, कोरेक्स, हेरोइन और डेंटराइट जैसे नशीले पदार्थों का सेवन होता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे की वजह से कई घर बर्बाद हो चुके हैं। युवा नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी-पाकेटमारी जैसे अपराधों में भी शामिल हो रहे हैं।
प्रशासन की सख्ती और चुनौतियां
हाल ही में नगर थाना पुलिस ने एसडीओ कोठी के पीछे से एक व्यक्ति को कोरेक्स की शीशियों के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन बावजूद इसके नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। शराब की दुकानें अब रात 11 बजे तक खुली रहती हैं, जिससे नशेड़ी देर रात तक घूमते रहते हैं।


















