CP Radhakrishnan Biography In Hindi नये उपराष्ट्रपति का झारखंड से भी है नाता: 2 बार रह चुके हैं सांसद, दो राज्यों के बने राज्यपाल, जानिये उपराष्ट्रपति के बारे में सबकुछ

CP Radhakrishnan Biography In Hindi The new Vice President also has a connection with Jharkhand: He has been an MP twice, has been the Governor of two states, know everything about the Vice President

CP Radhakrishnan Vice President: देश के नये उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का झारखंड से भी जुड़ाव रहा है। वो झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके हैं और हेमंत कैबिनेट को शपथ भी दिला चुके हैं। आज हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को शानदार जीत मिली है। उन्हें 452 वोट मिले हैं।

 

जानिये कौन हैं सीपी राधाकृष्णन 

इसी के साथ सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। 67 वर्षीय राधाकृष्णन, जो वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे हैं। अब वह उपराष्ट्रपति का पद संभालेंगे। सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में हुआ। 17 साल की उम्र से ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं। बीजेपी के साथ उनका लंबा सफर रहा है। उनका राजनीतिक सफर 1998 में शुरू हुआ, जब वे कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए।

 

दो बार लगातार रहे सांसद

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान वे 1998 और 1999 के आम चुनावों में लगातार दो बार सांसद बने। 1998 की जीत खास थी, क्योंकि यह कोयंबटूर बम विस्फोटों के बाद हुई थी और भाजपा को तमिलनाडु में पहली बार तीन सीटें मिलीं। 2004-2007 तक वे तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

 

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे

2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वे कोयंबटूर से बीजेपी के उम्मीदवार थे, जहां 2014 में उन्होंने 3.89 लाख से अधिक वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। 2016-2020 तक वे केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत कोयर बोर्ड के चेयरमैन रहे। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रूप में भी सक्रिय रहे।

 

झारखंड और महाराष्ट्र के रहे राज्यपाल

साल 2023 में केंद्र सरकारी की ओर से उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया, जहां उन्होंने आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। फरवरी 2024 में वे महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल बने, जहां उन्होंने राज्य सरकार के साथ सहयोगपूर्ण रवैया अपनाया। विपक्षी दलों के साथ भी उनके संबंध अच्छे माने जाते हैं। सीपी राधाकृष्णन की गिनती व्यवहार कुशल व्यक्ति के रूप में होती है।

Related Articles