गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली राजधानी…Sex रैकेट और अपराधियों के तांडव से रांची की नई पहचान, 1 की मौत,1 घायल

Ranchi Crime news: राजनीति का पारा तो राजधानी रांची को सुर्खियों में पहुंचा देता है परन्तु अपराध और Sex रैकेट में अब रांची नई पहचान बनाता जा रहा है। हाल के दिनों में क्राइम की घटना में रांची ने अप्रत्याशित बढ़त पाई है वहीं Sex रैकेट की घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। कभी होटल तो कभी स्पा सेंटर, तो कभी मसाज सेंटर अब गर्ल्स हॉस्टल में देह व्यापार का धंधा फलफूल रहा है। एक तरफ आज लालपुर से गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कर 10 लड़कियों को पकड़ा तो वही अपराध की दुनिया में रातु क्षेत्र से अचानक गोलीबारी मे एक की जान चली गई।
रातू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची रातू पुलिस की टीम मामले के तफ्तीश में जुटी हुई है. गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.राजधानी रांची के रातु थाना क्षेत्र स्थित झखराटांड़ में रविवार देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान झखराटांड़ निवासी राज बल्लभ गोप के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला
रविवार की देर शाम रांची के रातू इलाके में अज्ञात अपराधियो के द्वारा फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा आदमी गोली लगने की वजह से घायल हुआ है. रातू थाना प्रभारी रामनरायण ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ में कुछ लोग बैठे हुए थे तभी अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है की मृतक झारखंड के चतरा जिले के टंडवा का रहने वाला है.
अचानक हुई गोलीबारी, दहशत में लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि झखराटांड़ में कुछ लोग बैठ कर शराब पी रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. गोलीबारी में बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटनास्थल से पांच खोखे और एक बाइक बरामद की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने लगभग छह राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.