सांप काटने की फिल्मी कहानी: 40 दिन में इस लड़की को सांप ने 9 बार काटा, कहां से आता है, कहां चला जाता है, किसी को पता नहीं…रहस्यमयी घटना से परिजन…

Filmy story of snake bite: In 40 days, this girl was bitten by a snake 9 times, no one knows where it comes from and where it goes...family members are shocked by the mysterious incident...

Snake News: पुरानी नाग-नागिनों की फिल्मों में आपने देखा होगा, किस तरह के सांप एक लड़की को बार-बार आकर डंस जाता है, फिर भी वो जिंदा बच जाती है। इसी फिल्मी तर्ज पर एक असल जिंदगी में कहानी घट रही है। एक 15 साल की लड़की को 40 दिनों में 9 बार सांप ने काटा है। सांप कहां से आता है, काटकर कैसे चला जाता है, किसी को पता नहीं चलता।

 

इधर, परिवार परेशान है। मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का है। सिराथू तहसील के भैंसहापर गांव में 15 वर्षीय किशोरी रिया मौर्य को पिछले 40 दिनों में 9 बार सर्पदंश का शिकार हो चुकी है। लगातार हो रही इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है और गांव के लोग भी भयभीत हैं। रिया के पिता राजेंद्र मौर्य का कहना है कि यह सिलसिला 22 जुलाई को शुरू हुआ था।

 

रिया को उस दिन खेत में जाते समय पहली बार सांप ने रिया को काटा। इलाज के बाद वह ठीक हो गई थी, लेकिन इसके बाद राहत ज्यादा दिन तक नहीं मिली। 27 अगस्त से 1 सितंबर की सुबह तक उसे 8 बार और सांप ने डस लिया। कभी नहाते समय, तो कभी कामकाज करते वक्त उस पर सांप ने हमला किया।

 

परिवार की बेबसी

पिता राजेंद्र का कहना है कि बार-बार के इलाज में उनकी सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई है। अब मजबूरी में उन्हें झाड़-फूंक का सहारा लेना पड़ रहा है। रिया का कहना है कि यह सांप काले रंग का और बड़ा होता है। हर बार काटने के करीब एक घंटे बाद वह बेहोश हो जाती है और होश आने पर खुद को अस्पताल या झाड़-फूंक वाले के पास पाती है। डर का आलम यह है कि उसके छोटे भाई-बहन ननिहाल चले गए हैं और परिवार अब गांव छोड़ने की सोच रहा है।

 

स्वास्थ्य विभाग की जांच

घटना की पुष्टि करते हुए सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि रिया को वास्तव में कई बार सांप ने काटा है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। जांच में पाया गया कि रिया कच्चे मकान में रहती है और दीवारों में बहुत अधिक बिल बने हुए हैं। संभव है कि उन्हीं बिलों में सांप रहते हों। फिलहाल रिया को सीएचसी सिराथू में भर्ती कर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जरूरत के अनुसार उसे एंटीवेनम भी दिया जा रहा है और ब्लड सैंपल की जांच कराई जा रही है।

 

सांप जहरीला है या नहीं?

सीएमओ के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बार-बार काटने वाला सांप जहरीला है या नहीं। डॉक्टरों ने ग्रामीणों से अपील की है कि सांप काटने पर झाड़-फूंक पर भरोसा न करें, बल्कि तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं।

Related Articles