झारखंड : रांची में राशनकार्ड धारकों के लिए अलर्ट: 1.30 लाख फर्जी लाभुकों का नाम कटेगा, कहीं आपका नाम तो नहीं है लिस्ट में?
Alert for ration card holders in Ranchi: Names of 1.30 lakh fake beneficiaries will be deleted, is your name in the list?

राजधानी रांची में अवैध तरीके से राशनकार्ड बनवाने का मामला उजागर हुआ है. अब प्रशासन ऐसे अयोग्य लाभुकों पर कार्रवाई करने वाली है.
दरअसल, हिंदी दैनिक हिंदुस्तान की रिपोर्ट के असार, रांची में एक ही व्यक्ति द्वारा कई राशन कार्ड बनाये गय़े है. और ऐसे कई लोगों है जो अवैध राशनकार्ड बनाकर योजना का लाभ उठा रहे हैं. जिनका आधार संदिग्ध है. कई ऐसे राशन कार्ड भी मिले है. जिनकी उम्र 18 साल से कम है. जिले में राशन कार्ड के सत्यापन में इस तरह के चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. जिले में अभी सत्यापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस पूरे मामले में जांच के बाद नियत संगत कार्रवाई की जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, रांची जिले में कुल एक लाख से अधिक राशन कार्ड को संदिग्ध मानकर संबंधित लोगों को नोटिस तलब कर दिया गया है. और रद्द करने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है.
एक व्यक्ति ने 1418 राशन कार्ड बनवाये!
इस लिस्ट में 1418 राशन कार्ड एक ही व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक बार बनाये गये थे. 22154 राशन कार्ड ऐसे पाये गये हैं. जिनमें या तो 18 साल से कम उम्र के या 100 साल से अधिक उम्र के लोगों के नाम शामिल थे. वहीं 46225 राशनकार्ड ऐसे हैं. जिन पर पिछले छह महीने या उससे अधिक समय से राशन नहीं लिया गया या कार्ड बनाने के बाद एक बार भी अनाज नहीं उठाया गया.
जबकि 21117 राशनकार्ड ट्रेसलेस है. जिनका आधार संदिग्ध है और उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है.
अवैध लाभुकों से की जा रही है वसूली
रिपोर्ट के अनुसार, रांची में बड़ी संख्या में ऐसे अपात्र लाभुकों की सूची सामने आई है. जिन्होंने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवा रखा था.अब सभी संदिग्ध कार्डों को सत्यापित कर रद्द किया जा रहा है. इस कदम से लंबे समय से इतंजार कर रहे योग्य लाभुकों को मौका मिल सकेगा. खाली हुई जगह के आधार पर नये पात्र परिवारों का राशन कार्ड बनाया जाएगा. गलत तरीके से राशन उठाने वालों से वसूली भी की जा रही है.
14.5 लाख रुपये का अवैध तरीके से अनाज उठाया गया
इधर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अंतिम रूप से आदेश दिया है कि बकाया राशि को जल्द ही ऑनलाइन जमा करें. अन्यथा बाध्य होकर प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी. राशन कार्ड में गड़बड़ी कर प्रखंड व शहरी इलाकों से अयोग्य लाभुकों ने 14.5 लाख रुपये का अनाज उठाया गया है. साथ ही यह भी बताया गया कि इस संबंध में नोटिस जारी कर यह जांच शुरू कर दी गई है कि किन लोगों ने कब से राशन का अनुचित लाभ उठाया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इन राशनकार्डों से 16 मई 2015 से 31 जनवरी 2025 तक कुल 29,763.50 रुपये मूल्य का खाद्यान्न उठाव किया गया. इस राशि की वसूली के लिए पूर्व में एक हजार रुपये जमा कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन बाकि बचे हुई राशि अब तक जमा नहीं की गई है.