झारखंड में मौसम का नया अलर्ट…कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
New weather alert in Jharkhand...Heavy rain warning in many districts

झारखंड मौसम अपडेट: राहत के बाद फिर बारिश का अलर्ट
झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। झारखंड मौसम अपडेट के अनुसार, 27 और 28 अगस्त को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन 29 अगस्त से बंगाल की खाड़ी और ओड़िशा तट पर बने नए लो-प्रेशर सिस्टम का असर राज्य पर दिखाई देगा। मौसम विभाग ने 29 से 31 अगस्त तक उत्तर और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी रांची का मौसम पूर्वानुमान
रांची में 27 अगस्त से 1 सितंबर तक आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे। दोपहर बाद कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान वज्रपात और तेज हवा के झोंकों का खतरा भी बना रहेगा।
किस जिले में भारी बारिश का असर?
मौसम विभाग ने बताया कि 29 अगस्त से जमशेदपुर, चाईबासा, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा और पाकुड़ समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 27 अगस्त को रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा और रामगढ़ सहित कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में गुमला जिले के डुमरी में सबसे अधिक 55.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं मेदिनीनगर में सिर्फ 1 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि 28 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में गर्जन और वज्रपात देखने को मिल सकते हैं।