झारखंड : जमशेदपुर में हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ी युवती, पुलिस से कहा- बॉयफ्रेंड को बुलाओ

A girl climbed a high tension electric pole in Jamshedpur and asked the police to call her boyfriend

तस्वीर जमशेदपुर के सोनारी थानाक्षेत्र अतंर्गत मरीन ड्राइव की है. यहां इश्क में बेवफाई से परेशान युवती हाईंटेशन बिजली के पोल पर चढ़ गयी.

युवती ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया और जब तक वही आकर उसे नहीं मनाता. उससे माफी नहीं मांगेगा, वह नीचे नहीं उतरेगी. युवती को हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ा देखकर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. किसी ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवती को समझाने का प्रयास किया. उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन युवती नहीं मानी. उसकी एक ही जिद है कि प्रेमी आकर माफी मांगे. उसे मनाए तभी पोल से नीचे उतरेगी. समाचार लिखे जाने तक युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी थी.

सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर
गौरतलब है कि मंगलवार को दोपहर अचानक युवती मरीन ड्राइव इलाके में मौजूद बिजली के खंभे पर चढ़ गई. उसे ऐसा करते देख लोग घबरा गए और तुरंत ही नीचे भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने लड़की को समझा-बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया. उसे चेतावनी भी दी कि उसके साथ जानलेवा हादसा हो सकता है लेकिन युवती नहीं मानी.

वो वहां अपने बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद पर अड़ी रही. तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि युवती बिजली के खंभे पर काफी ऊंचाई पर कोने में रेलिंग के सहारे बैठी है. एक अन्य तस्वीर में एक युवक, युवती को समझाता नजर आ रहा है. समाचार लिखे जाने तक युवती को समझाने का प्रयास जारी था.

स्वर्णरेखा नदी में कूद गई थी युवती
जमशेदपुर में ही पिछले दिनों स्वर्णरेखा नदी में एक 19 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी थी. वहां मौजूद उसकी सहेली ने बताया कि वे लोग स्कूटी पर घूमने निकली थीं.

स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था तो दोनों उसे देखने पहुंच गयी. तभी वहां उसकी फ्रेंड के बॉयफ्रेंड का कॉल आया और उनके बीच कुछ झगड़ा हुआ. झगड़े के बीच ही युवती ने उफनती स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी.

Related Articles