डरावना राज….2 बोरियां… 2 संदिग्ध लाश, इलाके में सनसनी मची…

डरावना राज….2 बोरियां… 2 संदिग्ध लाश, इलाके में सनसनी मची…
रायपुर और बिलासपुर में सोमवार को दो अलग-अलग जगहों से बोरी में बंद लाशें मिलने की खबर ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश बोरी में मिली है, जबकि बिलासपुर के शिवटिकरी गांव में नदी किनारे एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में बोरी में लाश पाई गई।
पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोगों में हत्या की आशंका गहराती जा रही है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में लगी है। अभी तक कोई साफ सुराग नहीं मिला है, जिससे इस मामले में सस्पेंस बना हुआ है। जांच जारी है और जल्द ही रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है।