भारी भरकम टैक्स आने वाला है! महंगे होंगे ये आइटम्स, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार लक्ज़री और सिन (जैसे तंबाकू, शराब, महंगी गाड़ियां) जैसी वस्तुओं पर टैक्स दर बढ़ाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 40% से ज्यादा GST टैक्स स्लैब पर विचार कर रही है, जो अब तक के 28% + 22% सेस की सीमा को पार कर जाएगा।

इस फैसले से न केवल सरकार की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि इन महंगी और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं की खपत पर भी अंकुश लगेगा। अगर लागू होता है तो महंगी कारें, बड़े घर, तंबाकू उत्पाद, पान मसाला और शराब जैसे आइटम्स की कीमतें आसमान छू सकती हैं।

क्या होगा असर?

  • महंगी वस्तुओं पर GST स्लैब बढ़कर 40% से ऊपर जा सकता है।

  • सरकार को होगा ज़्यादा राजस्व, जिसका इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक कल्याण योजनाओं में होगा।

  • ‘सिन प्रोडक्ट्स’ पर टैक्स बढ़ाकर स्वास्थ्य व सामाजिक जोखिम कम करने का लक्ष्य।

  • आम उपभोक्ता महंगी वस्तुएं खरीदने से पहले सोचेंगे दो बार।

कब होगा बड़ा फैसला?

3 और 4 सितंबर को GST काउंसिल की अहम बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्लैब कम करके दो करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा:

  • 5% — मेरिट श्रेणी के उत्पाद और सेवाएं

  • 18% — मानक श्रेणी के उत्पाद और सेवाएं

आपके लिए क्या मतलब?

अगर आप महंगी गाड़ियां खरीदने वाले हैं या शराब, तंबाकू जैसे सामान के उपभोक्ता हैं, तो कीमतों में भारी बढ़ोतरी की तैयारी कर लें। सरकार की यह रणनीति आम आदमी की जेब पर असर डाल सकती है, लेकिन स्वास्थ्य और सामाजिक सुधार के लिए इसे जरूरी बताया जा रहा है।

Related Articles