Teej Shayari for Wife: तीज पर जीत लें वाइफ का दिल….यहां से भेजें तीज पर पत्नी के लिए शायरी…

Teej Shayari for Wife: हरतालिका तीज का पर्व आ चुका है। हिंदू धर्म में इस पर्व की बड़ी मान्यता है। सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। बिना पानी पिए पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की दुआ करती हैं। भगवान शिव और माता पार्वती से वह वरदान मांगती हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए उनके पति पर किसी तरह की कोई आंच ना आए।

ऐसे में पतियों का भी फर्ज बनता है कि इस कठिन तप वाले व्रत पर पत्नी पर प्यार लुटाए। अगर इस हरतालिका तीज पर आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं।

हरतालिका तीज पर पत्नी के लिए शायरी – Heartfelt Shayari for Wife

मेंहदी की खुशबू, झूलों की बहार,
आया है हरियाली तीज का त्योहार।
तुम्हें तीज की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी जान।

मेरी खूबसूरत पत्नी को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी भक्ति, प्रेम और विश्वास से हमारा जीवन और भी सुंदर हो गया है।
हर दिन मुझे आपसे और भी प्यार हो जाता है।
आपकी मुस्कान ऐसी ही बनी रहे।

सावन की रिमझिम बहार है तीज का त्योहार,
पिया संग झूलने का है इंतजार।
हरियाली छाए, मन में खुशियां आएं,
आपकी हर मनोकामना पूरी हो।

जैसे शिव-पार्वती का रिश्ता अटूट है,
वैसे ही हमारा प्यार भी अनमोल हो।
तीज का यह पावन पर्व हमारे रिश्ते में और प्यार लाए।

पत्नी के लिए तीज कोट्स – Teej Quotes for Wife

हाथों में मेहंदी और दिल में प्यार,
तीज का त्योहार है लाया बहार।
आपकी खुशियों के लिए ही है मेरी ये पूजा,
आप ही तो हो मेरी दुनिया की सबसे अच्छी दुआ।

तुम ही हो मेरी ताकत, मेरी खुशी, मेरी दुनिया।
इस तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती आपको ढेर सारी खुशियां, सुख और समृद्धि प्रदान करें।

तीज व्रत है प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का।
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिले मुझे तुम्हारा ही साथ!
हरतालिका तीज 2025 की बधाई जान!

पत्नी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं – Special Wishes

ईश्वर से कामना है कि यह तीज तुम्हारी सारी मनोकामनाएं पूरी करे
और जीवन में खुशियों की हरियाली बनी रहे।
Happy Hartalika Teej 2025

भगवान शिव की कृपा होगी,
मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब हम सब मिलकर मनाएंगे हरियाली तीज का त्योहार!
Happy Hartalika Teej Dear

देवी पार्वती और भगवान शिव आपके जीवन को प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और
अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें!
हैप्पी तीज वाइफ।

 

Related Articles