झारखंड विधानसभा में हंगामा, प्रश्नकाल शोर-शराबे की भेंट – जयराम महतो का सवाल अधर में

Ruckus in Jharkhand assembly, Question Hour marred by noise – Jairam Mahto's question remains in limbo

झारखंड विधानसभा में हंगामा, प्रश्नकाल ठप

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को प्रश्नकाल जोरदार हंगामे की भेंट चढ़ गया। जैसे ही विधायक जयराम महतो ने अपना सवाल पूछने की तैयारी की, उससे पहले ही विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जिसके चलते प्रश्नकाल बार-बार बाधित होता रहा।

जयराम महतो का सवाल अधर में

जयराम महतो ने कहा कि उनका सवाल बेहद गंभीर है और मंत्री से जवाब चाहिए, लेकिन लगातार शोरगुल के कारण प्रश्न पूछना ही संभव नहीं हो रहा। हंगामे की वजह से मंत्री भी सवालों का जवाब नहीं दे पाए और प्रश्नकाल व्यर्थ चला गया।

स्पीकर की नसीहत

स्पीकर ने कई बार विधायकों से अनुशासन बनाए रखने और अपने-अपने आसन पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल जनता से जुड़े सवालों पर जवाब लेने का समय होता है, लेकिन हंगामा लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने

विपक्ष का आरोप था कि सरकार गंभीर मुद्दों से बच रही है, वहीं सत्ता पक्ष ने विपक्षी विधायकों के रवैये पर नाराजगी जताई। लगातार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित होती रही और जनता से जुड़े अहम सवाल अधर में रह गए।

Related Articles