JSERC Chairman: नवनीत कुमार बने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष, करीब 15 महीने बाद हुई नियुक्ति

JSERC Chairman: Navneet Kumar became the chairman of Jharkhand State Electricity Regulatory Commission, appointed after about 15 months

रांची। हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस न्यायमूर्ति नवनीत कुमार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल के आदेश से सरकार के संयुक्त सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है।

नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना ऊर्जा विभाग की तरफ से जारी हुई है। जारी आदेश के मुताबिक जस्टिस नवनीत कुमार झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की अधिकतम उम्र जो पहले हो उतनी ही अवधि के लिए पद धारण करेंगे।

 

आपको बता दें कि गौरतलब है कि झारखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का पद जून 2024 से खाली था। अभी केवल दो सदस्य अतुल कुमार और महेंद्र प्रसाद हैं। अध्यक्ष के नहीं रहने पर दो सदस्य ही जेबीवीएनएल के टैरिफ पर फैसला लेते रहे थे।

 

आयोग की काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। राज्य में बिजली आपूर्ति, उत्पादन या संचरण में लगी बिजली कंपनियों को नियंत्रित करने का काम आयोग का ही है। बिजली कंपनियों के टैरिफ के निर्धारण से लेकर जन शिकायत पर कार्रवाई भी आयोग के ही जिम्मे है।

Related Articles