दर्दनाक हादसा: रांची में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 स्कूली बच्चों की गई जान 

Tragic accident: 3 school children died after being struck by lightning

रांची, चान्हो: रांची जिले के चान्हो प्रखंड अंतर्गत मूरतो स्थित होंदपिड़ी गांव में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लगभग 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से तीन स्कूली बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घर के पास ही खेल रहे थे, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। दुर्भाग्यवश, बच्चे उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चान्हो बीडीओ और सीओ ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

प्राकृतिक आपदा के तहत पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से मुआवजा देने की बात कही गई है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक झारखंड के विभिन्न जिलों में वज्रपात की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

 

इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएं।

Related Articles